सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तुम बताओ

तुम बताओ दिल को कैसे संभाले तुम्हें पाने का जो इरादा है तुमको भी मोहब्बत है मुझे महसूस होता है जब तुम दूर होती हो बहुत तकलीफ होता है  दिल की गहराई में हम उतर जाएंगे तुम चाहोगी हम सुधर जाएंगे कबूल कर लो मेरी मोहब्बत तुम्हारे बगैर ना रह पाएंगे

मैं हैरान हूं

मैं हैरान हूं जब से उन्होंने अपने दिल में छुपी बातों का खुलासा किया है वह इतनी गहराई तक सोच सकते हैं इस बात को कभी ख्वाबों मे भी मैं सोच नहीं सकता

तेरे हुस्न की तारीफ

तेरे हुस्न की तारीफ ना चाहते हुए भी मेरे मुख से निकल जाता है तुम चीज ऐसी हो कि हर कोई फिसल जाता है खुदा का शुक्र है मेरा दिल मुझको समझाकर संभल जाता है

दोस्तों ने समझाया कि वह बेवफा हो चुकी है

दोस्तों ने समझाया कि वह बेवफा हो चुकी है उसे याद करने से कोई फायदा नहीं है मगर मेरा दिल उसे भूल पाता नहीं है

दिल में तुम्हारे प्यार का जुनून रहता था

दिल में तुम्हारे प्यार का जुनून रहता था खुशनुमा माहौल रंगीन रहता था सुबह से शाम तक उदासी रहती है आजकल मुझे चाहने वाले बेवफा हो गए