सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्टूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Love shayari pictures | Hindi shayari

Love shayari Sangrah pictures मैं उलझा हूं मोहब्बत के फंसाने में ना वो दर्द है ना वो सच्चाई है आजकल के दीवानों में अब इश्क एक समझौता बन गया है कोई एहसास नहीं है लोगों ने लगा दिया कीमत अनमोल अरमानों का किसी के फीलिंग के साथ खेलने का तो ट्रेंड बन गया है

'मोहब्बत' पर कहे गए शेर Hindi shayari

तुम्हारे मोहब्बत से जिंदगी में बदलाव आया है परेशानियों से निजात दिल में सुकून आया है उजाले का उम्मीद छोड़ चुके थे मुझमें जीने का जुनून आया है मेरे बेताबी का मर्म जानती हो मैं कैसा हूं कर्म जानती हूं तुम बात आगे बढ़ाओ इजहार कर नहीं पाऊंगा अच्छे से मेरा शर्म जानती हो वक्त की करवट ने इश्क करना सिखा दिया उसकी चाहतों ने समझना सिखा दिया उदासी के दिन गुजर गए खुशियों में जीना सिखा दिया तुम्हारे प्यार के रास्ते जिंदगी का सही मुकाम मिला है खुशनसीब हूं मन मुताबिक यार मिला है उदास मन के गलियारों में खुशियों का फूल खिला है जिंदगी में मोहब्बत का रंग भरने लगा हूं बहका हुआ था संभलने लगा हूं चाहतों में कोई कसर बाकी नहीं है खुशियों की नजाकत समझने लगा हूं