सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

'मोहब्बत' पर कहे गए शेर Hindi shayari

तुम्हारे मोहब्बत से जिंदगी में बदलाव आया है परेशानियों से निजात दिल में सुकून आया है उजाले का उम्मीद छोड़ चुके थे मुझमें जीने का जुनून आया है मेरे बेताबी का मर्म जानती हो मैं कैसा हूं कर्म जानती हूं तुम बात आगे बढ़ाओ इजहार कर नहीं पाऊंगा अच्छे से मेरा शर्म जानती हो वक्त की करवट ने इश्क करना सिखा दिया उसकी चाहतों ने समझना सिखा दिया उदासी के दिन गुजर गए खुशियों में जीना सिखा दिया तुम्हारे प्यार के रास्ते जिंदगी का सही मुकाम मिला है खुशनसीब हूं मन मुताबिक यार मिला है उदास मन के गलियारों में खुशियों का फूल खिला है जिंदगी में मोहब्बत का रंग भरने लगा हूं बहका हुआ था संभलने लगा हूं चाहतों में कोई कसर बाकी नहीं है खुशियों की नजाकत समझने लगा हूं

इत्तेफाक अपनी मुकद्दर में-shayari in Hindi

इत्तेफाक अपनी मुकद्दर में यूं ही नहीं हुआ मुझमें कुछ खामियां थी जिसका सुधार करने में बहुत देर कर दिया उसके प्यार से जिंदगी रोशन थी खुद अपनी खुशियों में अंधेर कर लिया अभी-अभी निजात मिली है दुखों के भंडार से खुश रहने लगा हूं उसके प्यार से

अब मुझे हसीन नजारे अच्छे नहीं लगते-shayari in Hindi

अब मुझे हसीन नजारे अच्छे नहीं लगते खूबसूरत पानी के फव्वारे अच्छे नहीं लगते तुम्हारी बेवफाई का असर है जिंदगी सुकून से गुजर जाती जो मोहब्बत की दहलीज पर कदम नहीं रखते आजमाकर देख लिया तुम बहुत अच्छे हो वफादार हो ऐसे वक्त में रुख मोड़ लेना नाइंसाफी होगी तुम मेरे प्यार के हकदार हो

जिंदगी का खूबसूरत एक ख्वाब देखा हूं-shayari in Hindi

जिंदगी का खूबसूरत एक ख्वाब देखा हूं आजकल नींद में तुम्हारा नाम लेता हूं कोई उपाय कर दो हमसफर बन जाए तुझमें अपनी किस्मत का मुकाम देखा हूं दुआओं में तुम्हारा प्यार मांगता हूं हर वक्त चेहरे पर मुस्कान चाहता हूं तन्हाइयों का अंधेरा बर्दाश्त नहीं होता प्यार के जन्नत में पहचान चाहता हूं HINDI SHAYARI  शायरी संग्रह मनोज कुमार गोरखपुर शायरी मनोरंजन shayari manoj kumar gorakhpur शायरी मनोज कुमार गोरखपुर MAST SHAYARI शायरी संग्रह हिंदी विशाल शायरी संग्रह कविता SHAYARI INDIA hindi songs हिंदी मसाला-शायरी संग्रह हिंदी शायरी संग्रह hindi shayari हिंदी में शायरी की मस्ती shayari

Hindi shayari masti

हिंदी शायरी मस्ती बेतहाशा प्यार को साहिल मिल गया है चाहतों के अनुरूप जिंदगी में खुशियों का फूल खिल गया है कुछ इस तरह प्यार हो गया है दिल का चैन करार खो गया है मन की ख्वाहिशों का इजहार हो गया है उनकी तरफ से इशारों का हर वक्त हर क्षण इंतजार हो गया है