Love shayari Sangrah pictures मैं उलझा हूं मोहब्बत के फंसाने में ना वो दर्द है ना वो सच्चाई है आजकल के दीवानों में अब इश्क एक समझौता बन गया है कोई एहसास नहीं है लोगों ने लगा दिया कीमत अनमोल अरमानों का किसी के फीलिंग के साथ खेलने का तो ट्रेंड बन गया है
अब मुझे हसीन नजारे अच्छे नहीं लगते खूबसूरत पानी के फव्वारे अच्छे नहीं लगते तुम्हारी बेवफाई का असर है जिंदगी सुकून से गुजर जाती जो मोहब्बत की दहलीज पर कदम नहीं रखते
आजमाकर देख लिया तुम बहुत अच्छे हो वफादार हो ऐसे वक्त में रुख मोड़ लेना नाइंसाफी होगी तुम मेरे प्यार के हकदार हो
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें