Mohabbat, Hindi shayari Sangrah
मोहब्बत किया है साथ निभाएंगे कुछ पल की दूरियों में उदास मत होना मेरे धड़कनों में बसती हो कभी निराश मत होना
जिंदगी में मोहब्बत से खुशियों की बहार आई है उसमें हर गुण मौजूद है घर में अच्छे संस्कार लेकर आई है
तुम्हारी मुस्कान से ख्वाबों की महफिल हसीन हो गई है जिंदगी चटपटी बातों से नमकीन हो गई है
तुम्हारी मोहब्बत में पूरा दिन गुजर जाएगा इसके सिवा दूजा काम करना गवारा नहींं होगा जब तक सच्चे आशिकों में नाम, हमारा नहीं होगा
यह मुस्कान यूं ही सलामत रहे मेरे दिल में, तुम्हारे प्यार की इबादत रहे मेरी चाहतों को दिल से हटने मत देना ध्यान रखना हिफाजत रहे
Hindi shayari |